Monday, May 20th, 2024

माइकल वॉन ने की रहाणे की तारीफ, बोले- विराट की जगह बनाओ कप्तान

नई दिल्ली
भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले ही अपनी भविष्यवाणी में हारा हुआ बताने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पलटी मारी है। या यूं कह लें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय टीम की तारीफ की है। यही नहीं, उन्होंने अजिंक्य रहाणे को विराट कोहली की जगह कप्तान बनाए जाने की वकालत भी की है। उन्होंने ट्वीट किया है, 'मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अजिंक्य रहाणे को कप्तान के रूप में रखने पर विचार किया जा सकता है। इसकी अनुमति बीसीसीआई दे। विराट कोहली केवल बल्लेबाज के तौर पर और भी खतरनाक हो सकते हैं। रहाणे की अविश्वसनीय उपस्थिति और उसके (कप्तानी) बारे में शानदार अनुभव है।' उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की थी कि भारत टेस्ट सीरीज 0-4 से हार जाएगी। उनके इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने उनपर गुस्सा भी उतारा था। हालांकि, बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में हुआ इसका उल्टा। भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया का घमंड तो तोड़ा ही साथ ही उन्हें भी करारा जवाब दिया, जो भारत की हार का पहले ही ऐलान कर चुके थे।
 

Source : Agency

आपकी राय

6 + 3 =

पाठको की राय